Bhopal

नाबालिग लड़की का रेप कर मर्डर करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

भोपाल। लालघाटी स्थित मनुआभान टेकरी पर अपने दोस्तों के साथ कल मंगलवार शाम को घूमने आई नाबालिग के साथ रेप कर मर्डर करने के आरोपी को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी मृतका के साथ ही मनुआभान टेकरी घूमने आया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लड़की बैरसिया रोड के लांबा खेड़ा इलाके की रहने वाली थी. वह मंगलवार को कोचिंग का कहकर अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग बुआ के साथ तघर से निकली थी। सीएसपी शाहजहांनाबाद नागेन्द्र पटेरिया ने बताया कि रास्ते में इन्हे पूर्व परिचित आरोपी अविनाश साहू और उसका दोस्त जस्टिन मिले। चारों ने एक राय होकर मनुआभान टेकरी जाने का प्रोग्राम बनाया।

दोपहर बाद मनुआभान टेकरी पहुचे यह चारों दोस्त वहा घूमते रहे। मृतका की नाबालिग बुआ और जस्टिन अलग घूमने चले गये जबकि आरोपी अविनाश मृतका को अपने साथ लेकर अलग चला गया। करीब साढे चार बजे शाम को आरोपी अविनाश ने अपने दोस्त जस्टिन और मृतका की बुआ को बताया की मृतका नही मिल रही है। तीनों मिलकर देर शाम तक मृतका को तलाश करते रहे। जब मृतका नही मिली तो मृतका की बुआ ने आरोपी अविनाश साहू और जस्टिन के साथ देर रात कोहेफिजा थाने में जा कर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस तीनों को लेकर रात में ही मनुआभान टेकरी पहुची। आरोपी अविनाश साहू जिसके साथ मृतका आखिर बार देखी गई थी उस पर शुरु से ही पुलिस को संदेह था। आरोपी अविनाश साहू पुलिस को रात भर गुमराह करता रहा। पुलिस व्दारा सख्ती से पूछने पर आरोपी अविनाश साहू ने बताया की वह मृतका को लेकर झाड़ियों के पिछे गया और उसने मृतका के साथ रेप किया। मृतका व्दारा अपने साथियों को बताने की धमकी देने पर आरोपी ने मृतका की हत्या कर कर दी। पुलिस आरोपी के दोस्त जस्टिन के भी इस अपराध में शामिल होने की तफतीश कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply