अंकुश विश्वकर्मा
हरदा की समस्त जनता स्वागत के लिए हरदा रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित होकर भारत माता की जय नितेश गुर्जर जिंदाबाद के नारों से गूंज उठी ह्रदय नगरी
हरदा । नितेश गुर्जर इंडियन आर्मी का हरदा की जनता के द्वारा विशेष रूप से स्वागत किया गया जिसमें रेलवे स्टेशन से जुलूस को नगरपालिका में शहीद गेलेरी ले जाते हुए वीर के निज निवास पर पहुचे शहर में जगह जगह पर स्वागत किया गया लोगो ने फूल माला से भव्य स्वागत किया । पुलगांवा और कश्मीर घाटी में अपना और अपनी बटालियन द्वारा विशेष योगदान के लिए और हृदय नगरी हरदा का नाम रोशन के लिए आपको हार्दिक बधाई देते हुए हरदा शहर की कई जगहों पर स्वागत किया गया जिसमें समाजिक कार्यकर्ता रेखा विश्नोई , बरखा सोनी , विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गुड्डू जी , प्रियंका दुबे , अधिवक्ता , एवम अन्य लोग राकेश वैष्णव , जीवन जाट ,शुभाष शर्मा , राम तिवारी , चिन्मय तिवारी एवम भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।