कन्नौद।भारत निर्वाचन आयोग ने एक मतदाता को दिव्यांगजन के लिए सुगम्य पास भेज कर चौका दिया क्योंकि उक्त मतदाता खातेगांव विधानसभा नगर कन्नौद मे नगर पंचायत कार्यालय के सामने पं प्रमोद मेहता रहते हेजो कि शारीरिक रूप से स्वस्थ है लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उन्हे सुगम्य पास दिव्यांगजन के लिए भेजकर विकलांग बना दिया गया है।साथ ही उन्हे लाने ले जाने के लिए एक वाहन के साथ साहयक की भी व्यवस्था की गई है। यह चौंकाने वाला वाकया नगर कन्नौद के साप्ताहिक समाचार पत्र चलता चक्र के संपादक पण्डित प्रमोद मेहता के साथ हुआ हैम जिसकी शिकायत उन्होंने जिला कलेक्टर सहित निर्वाचन कार्यालय को भी की है कि मैं पूर्णता स्वस्थ हूं तथा किस आधार पर मुझे दिव्यंग पास उपलब्ध करवाया है इस बारे में स्पष्ट करें इस संबंध में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम खातेगांव से जब संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि शायद उन्हें वरिष्ट नागरिक के नाते वो पास उपलब्ध हुआ हो से ज्यादा कोई जवाब देना उचित नहीं समझा।