Bhopal Latest News National

पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को, जानिए मप्र की किस सीट पर कब है वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के मध्यप्रदेश में भी सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। यहां लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिन पर चार चरणों (29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई) में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, 29 अप्रैल को 6 सीट, 6 मई को 7 सीट, 12 मई को 8 सीट और 19 मई को 8 सीट पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। (नीचे देखें सीटवार शेड्यूल) मध्यप्रदेश में इस बार भी मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। पिछली बार भाजपा ने 29 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनावों में 15 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में लौटेने के बाद कांग्रेस कड़ी दे रही है। मालूम हो, इस बार देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं और 23 मई को साफ हो जाएगा कि देश में अगले पांच साल कौन राज करेगा।
लोकसभा चुनाव का चौथा चरण
अधिसूचना: 2 अप्रैल (मंगलवार)
नामांकन की आखिरी तारीख: 9 अप्रैल (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की छंटनी: 10 अप्रैल (बुधवार)
मतदान: 29 अप्रैल (सोमवार)
6 सीटों पर मतदान: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।
लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण
अधिसूचना: 10 अप्रैल (बुधवार)
नामांकन की आखिरी तारीख: 18 अप्रैल (गुरुवार)
नामांकन पत्रों की छंटनी: 20 अप्रैल (शनिवार)
मतदान: 6 मई (सोमवार)
7 सीटों पर मतदान: टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, खजुराहो और रीवा।
लोकसभा चुनाव का छठवां चरण
अधिसूचना: 16 अप्रैल (मंगलवार)
नामांकन की आखिरी तारीख: 23 अप्रैल (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की छंटनी: 24 अप्रैल (बुधवार)
मतदान: 12 मई (रविवार)
8 सीटों पर मतदान: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, भोपाल, सागर, विदिशा और राजगढ़।
लोकसभा चुनाव का सातवां चरण
अधिसूचना: 22 अप्रैल (सोमवार)
नामांकन की आखिरी तारीख: 29 अप्रैल (सोमवार)
नामांकन पत्रों की छंटनी: 30 अप्रैल (मंगलवार)
मतदान: 19 मई (रविवार)
8 सीटों पर मतदान: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन और खंडवा।
यह भी पढ़ें: पहले चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी का सबसे गरीब से मुकाबला,

एक विधानसभा सीट पर भी होगी वोटिंग
29 अप्रैल यानी देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण वाले दिन मध्यप्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। यह है छिंदवाड़ा विधानसभा सीट। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने उनके लिए यह सीट खाली की है। नवंबर 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के विजयी होने के बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री बनाए गए थे, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply