मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को बुधवार को काफी गुस्से में देखा गया. वह आमतौर पर विनम्रता से ही बात करते हैं. दअरसल, छिंदवाड़ा में हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन न मिलने से पूर्व सीएम शिवराज चौहान कलेक्टर पर नाराज हो गए. वहीं भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि वह चुनाव आयोग से संबंधित कलेक्टर की शिकायत करेंगे. वहीं, कांग्रेसी नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि वह भी चुनाव आयोग से शिवराज की शिकायत करेंगे.
चौरई की सभा में शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘ पश्चिम बंगाल में ममता दीदी नहीं उतरने दे रही थीं. ममता दीदी के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ दादा नहीं उतरने दे रहे हैं.
सत्ता के मद में ऐसे चूर मत होओ…..ये पिठ्ठू कलेक्टर सुन लें रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे, तब तेरा क्या होगा?’ उधर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि चौरई में शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर 5 बजे के पहले ही उतर गया था. वे उमरेठ हेलीकॉप्टर से जाना चाहते थे. जिस एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होती है वहां शाम 5 बजे के बाद हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी जाती है.