भारत सदमे में , पुरे देश में रोष व्याप्त हर भारतीय के मुँह से एक ही बात सुनने को मिल रही है की आखिर कब तक बर्दाश्त किया जायेगा “नापाक” को !
सारे घटना क्रम को देखिये तो कुछ सवाल हर भारतीय को परेशान कर रहे हैं , उन सवालों को हम आपको बताएं इससे पहले आप जानिये मुख्य जानकारियां की शहीद हुए सैनिक कहाँ से लोट रहे थे और क्यों नहीं थे उनके पास कोई भी हथियार?
यह शहीद जवान छुट्टी से लोट रहे थे कुल 43 गाड़ियां थीं इस कान्वाई में , कुल 2547 सैनिकों का काफिला जा रहा था , जब यह काफिला जम्मू कश्मीर के एक हाईवे पर पहुंचा तभी वहां एक SUV गाडी इस काफ्ले की तरफ बड़ी और काफ्ले की बसों में टकराई जिसमे लगभग 42 सैनिक उक्त स्थान पर ही शहीद हो गए!
ज्ञात हो की यह गाडी तो काफी देर से वहां संदिध अवस्था में घूम रही थी , हाई सिक्योरिटी जोन कहे जाने वाले स्थान पर ऐसी संदिध गाडी का अंदर आ जाना ही अपने आप में कई प्रश्नों को जन्म देता है वहीँ कुछ और प्रश्न भी हैं जिनकी हर भारतीय को जानकारी होना आवश्यक है वह प्रश्न यह हैं :-
1 ) जम्मू कश्मीर पुलिस का सुचना तंत्र नाकाम !
2 ) और भारत की अन्य इंटेलीजेंसी ब्यूरो नाकाम !
3 ) इतने सैनिकों की कान्वाई के सुरक्षा इन्तेज़ामों में चूक !
4 ) आखिर कब आएगी निहत्ती फ़ौज यह दुश्मन को कैसे चला पता !
5) क्या देश में भी है कोई विभीषण या बहुतसारे विभीषण !
देश अभी एक सदमे से उबरा भी नहीं था की आतंकवादी आदिल अहमद डार उर्फ़ वकास कमांडो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह कह रहा है की ” जब आप यह वीडियो देख रहे होंगे तो मैं उस समय जन्नत के मज़े ले रहा होऊंगा” वहीँ मान्नीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दुश्मनो को चेताया है की इसके गंभीर परिणाम होंगे वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी ने कहा की कोई दूसरी बात नहीं देश पर इस हमले के खिलाफ देश की हर पार्टी एक साथ कड़ी है हम सब सरकार के साथ हैं
आतंकवादियों ने बनाया अपना अलग इस्लाम
आखिर कहाँ से यह नया धर्म पैदा हो गया जिसको यह आतंवादी इस्लाम कहते हैं , क्योंकि विश्व का दूसरा सबसे बड़ा धर्म इस्लाम को मोहब्बत का धर्म माना जाता है ! इस्लाम कहता है की अगर तुमने किसी एक बे गुनाह का क़त्ल किया तो तुमने पूरी इंसानियत का क़त्ल किया ! हमारे सामने दो इस्लाम धर्म आज दिखाई दे रहे हैं एक वह जिसे पूरी दुनिया के मुसलमान मानते हैं और एक वह जिसे आतंकवादी मानते हैं !
हम आपको दिखते हैं एक फिल्मी सीन जिसमे नाना पाटेकर आतंकवादी कसाब को सच बात रहे हैं !