नेमावर बायपास रोड की घटना
इंदौर। नेमावर बायपास रोड पर पिता के साथ पैदल जा रहे बालक को टैंकर ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात को नेमावर बायपास पर ड्यूटी कर लौट रहे रामसिंह 38 वर्ष अपने बेटे अजय 8 वर्ष के साथ पैदल घर जा रहे थे। तभी लखानी फैक्ट्री देवास की ओर से तेज रफ्तार में आए ट्रक जीजे एयू 1125 के चालक ने उसे चपेट में ले लिया।टैंकर के अगले पहिए में आने के बाद बालक पिछले पहियों में भी आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से टैंकर छोड़कर भाग निकला। इधर, बच्चे के शव को पुलिस ने एमवायएच पहुंचाया। मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।