Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का बालाघाट में हुआ शुभारंभ

बालाघाट।जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 5 मार्च को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का विधिवत शुभारंभ पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक रामकिशोर कावरे कलेक्टर दीपक आर्य,रमेश रंगलानी,आनंद कोछड़,राजेश वर्मा,कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी एवं केन्द्रीय भविष्य निधि संगठन के अधिकारी मौजूद रहे।

श्रमिकों का जीवन स्तर बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना:गौरीशंकर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर कहा कि यह केन्द्र सरकार की बहुत अच्छी योजना है।असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रारंभ की गई यह योजना 15 फरवरी 2019 से लागू हो चुकी है और 5 मार्च 2019 से इसका विधिवत शुभारंभ किया जा रहा है।यह एक पेंशन योजना है और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का जीवन स्तर बेहतर बनाने में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।केन्द्रीय भविष्य निधि संगठन के अधिकारी बलराम ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों जैसे घर में काम करने वाले मजदूर,बीड़ी बनाने वाले मजदूर,हाथठेला चलाकर व्यवसाय करने वाले गरीब व्यक्ति, चमड़ा कामगार,हाथकरघा कामगार जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये या इससे कम है, को लाभ मिलेगा।योजना में पंजीकृत श्रमिक जीतनी राशि जमा करायेगा,उतनी ही राशि केन्द्र सरकार द्वारा उस श्रमिक के खाते में जमा करायी जायेगी। पंजीकृत श्रमिक के 60 वर्ष की आयु के होने पर उसे हर माह न्यूनतम 3 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।बैठक में इस योजना के नामांकन की प्रक्रिया भी बतायी गइ।इस अवसर पर इस योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने वाले हितग्राही अंजना मस्करे, हरकलाल,पवन श्रीवास,मंगेश निनावे,जितेश निनावे,संतोष झाड़ेकर को पंजीयन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply