अमरोहा(यूपी)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में भी फर्जी वोटिंग का मामले पर विवाद सामने आया है। अमरोहा से बीजेपी के सांसद और एक बार फिर प्रत्याशी बने कंवर सिंह तंवर ने आरोप लगाया है कि बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की जा रही है। वहीं इसका पलटवार करते हुए सपा के उम्मीदवार दानिश अली ने बीजेपी पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है।
एक टीवी चैनल से बातचीत में कंवर सिंह ने नौगावां गांव में एक शख्स बुर्का पहनकर मतदान कर रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़कर थाने में बिठाया है। सांसद ने कहा कि करीब 100 पोलिंग बूथ ऐसे है जहां पर उनके ऐजेंट नही हैं।
वहां से हमारे एजेंटों को भगाकर भर्जी वोटिंग की जा रही हैं। इसको लेकर कंवर सिंह ने अधिकारिक शिकायत भी दर्ज करवाई है।
वहीं भाजपा के इस आरोप पर बीएसपी उम्मीदवार दानिश अली ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर अपने ही लोगों को बुर्का पहनाकर भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा सासंद पर प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। बता दें कि ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर में हुए पहले चरण के मतदान में भी सामना आया था।
गौरतलब है कि दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं।