Entertainment

फिल्म स्त्री के सीक्वल की तैयारी शुरू, राजकुमार और श्रद्धा फिर दिखेंगे साथ !

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री साल 2018 की हिट फिल्मों में से एक रही । फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता ही वहीं समीक्षकों ने भी इसकी सराहना की थी। 20 करोड़ की लागत से बनी स्त्री ने अब तक 150 करोड़ की कमाई कर ली । फिल्म के सक्सेस से श्रद्धा कपूर का करियर डूबने से बचा वहीं राज कुमार राव का स्टारडम बढ़ गया।

महज 20 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

खबर है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू हो जाएगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। राज कुमार और श्रद्धा फिल्म में लीड रोल करेंगे।

खुद श्रद्धा कपूर ने भी इसका हिस्सा होने के संकेत दिए हैं । उन्होंने कहा है,” इस फिल्म में स्ट्रॉन्ग फ्रेंचाइजी बनने की पूरी काबिलियत है। इसका सेकंड पार्ट बनना चाहिए। अगर स्त्री की पार्ट टू आती है तो मैं यकीनन उसका हिस्सा बनना चाहूंगी। ”

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्त्री की सक्सेस के बाद अब इसका सीक्वल बनने की भी तैयारियां शुरु हो गई है। खुद अमर कौशिक के कहा है कि श्रद्धा और राज कुमार राव इस फिल्म का हिस्सा जरुर बनेंगे। इस फिल्म में राव कुमार राव के साथ-साथ श्रद्धा कपूर के काम को भी बहुत सराहा गया था। राजकुमार-श्रद्धा के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स की एक्टिंग ने चार चांद लगाए थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply