Crime

बच्चे का अपहरण के बाद कर दी हत्या…दो आरोपी गिरफ्तार

सतना। पांच साल के बच्चे का अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई। बुधवार को घर से 100 मीटर दूर तालाब में मासूम की लाश मिली। पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का नाम शिवकांत था। मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था। वहां से वह लापता हो गया। शाम करीब 6 बजे बच्चे के पिता झब्बू के भाई के पास एक फोन आया। इसमें फोन करने वाले ने कहा कि उसने शिवकांत काे अगवा कर लिया है। बच्चे को वापस पाना है तो दो लाख रुपए देने होंगे।परिजनों ने तुरंत पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी।इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी और शव बोरे में भरकर बच्चे के घर के पीछे बने पोखर में फेंक दिया। पुलिस ने मामले में अनुताप प्रजापति नाम के आरोपी समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी, बच्चो के पड़ोस में ही रहता है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply