कपूर खानदान में बहू-बेटियों को काम की इजाजत नहीं थी, लेकिन करिश्मा कपूर ने ये दीवार तोड़ी. करिश्मा की डेब्यू फिल्म ने बबीता की डेब्यू फिल्म से 65% ज्यादा मुनाफा कमाया.

हाइलाइट्स
- करिश्मा कपूर ने कपूर खानदान की दीवार तोड़ी.
- करिश्मा की डेब्यू फिल्म ने बबीता की फिल्म से 65% ज्यादा मुनाफा कमाया.
- करीना कपूर की डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी एवरेज रही.
यूं तो कपूर खानदान में शुरुआत में बहू बेटियों को काम करने की इजाजत नहीं थी. कहते हैं कि शम्मी कपूर मुमताज से शादी करना चाहते थे. मगर मुमताज ने ये प्रपोज इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वह शादी के बाद करियर छोड़ना नहीं चाहती थीं. खैर, इन सब गॉसिप्स के बाद करिश्मा कपूर वो लड़की थीं जिन्होंने ये दीवार तोड़ी और बॉलीवुड में किस्मत अजमाई. करिश्मा कपूर ही नहीं, उनकी छोटी बहन करीना कपूर ने भी खूब फिल्में कीं और पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हुईं. इन दोनों की मां बबीता भी अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस थीं. तो चलिए आज आपको इन तीनों मां-बेटी की फिल्मों के हिसाब किताब के बारे में बताते हैं. आखिर कपूर खानदान में बहू ने बाजी मारी या बेटियों ने, जानिए.
बबीता की शादी रणधीर कपूर से हुई. वह राज कपूर की सबसे बड़ी बहू हैं. जिन्होंने शादी के बाद करियर की पीक पर एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. उन्होंने करियर में करीब 19 फिल्में कीं. उनकी डेब्यू फिल्म दस लाख थी जिसमें वह संजय कान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी देवरानी नीतू कपूर भी थीं. करियर में आगे चलकर उन्होंने एक श्रीमान एक श्रीमति, हसीना मान जाएगी, तुमसे अच्छा कौन है से लेकर कल आज और कल जैसी फिल्में कर वह फेमस हुईं.
करिश्मा कपूर का डेब्यू
वहीं करिश्मा कपूर ने करियर में ताबड़तोड़ फिल्में कीं. उन्होंने साल 1991 में प्रेम कैदी से डेब्यू किया और उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. बड़ी बहन के डेब्यू के 9 साल बाद उनकी छोटी बहन करीना को भी सुपरहिट फिल्म से डेब्यू का मौका मिला. साल 2000 में कहो न प्यार के लिए राकेश रोशन ने करीना कपूर को अप्रोच किया था लेकिन बेबो ने इसे रिजेक्ट कर दिया था और फिर अमीषा पटेल की किस्मत चमक गई थी.
करीना कपूर का डेब्यू
करीना कपूर ने डेब्यू के लिए अभिषेक बच्चन की फिल्म रिफ्यूजी को चुना. जिसे जेपी दत्ता ने बनाया था. मगर ये फिल्म सुपरहिट तो छोड़िए हिट भी न हो सकी और एवरेज के साथ ही उन्हें संतुष्टि करनी पड़ी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा करीना की मां की डेब्यू फिल्म का कैसा हाल था. चलिए बताते हैं.
बबीता कपूर का डेब्यू और बॉक्स ऑफिस हाल
बबीता की डेब्यू फिल्म साल 1966 में दस लाख आई थी, जिसमें संजय खान थे. koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 45 लाख रुपये था. जबकि इस फिल्म ने 80 लाख का कलेक्शन किया. मतलब ये कि उनकी डेब्यू फिल्म का 77.78% का मुनाफा हुआ. फिल्म में ओम प्रकाश, प्राण, हेलेन, मनोहरमा, रमेश देव, सीमा देव, प्रवीण पॉल, ब्रह्मचारी, नीतू सिंह और हरी शिवदासानी भी शामिल थे.
बबीता vs करिश्मा कपूर vs करीना कपूर बॉक्स ऑफिस हाल
बबीता की डेब्यू फिल्म दस लाख सेमी हिट थी. वहीं करिश्मा कपूर की प्रेम कैदी (1991) हिट थी. जिसका प्रॉफिट 128.57% था. इस फिल्म का बजट 2.1 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने 4.8 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं करीना कपूर की बात करें तो उनकी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी का बजट 15 करोड़ रुपये था और कमाई 17 करोड़. मतलब इसका प्रोफिट था 13.3%.
बहू या बेटी: किसकी हुई जीत
इसका मतलब ये हुआ कि कपूर खानदान की बहू पर बेटी भारी पड़ी थीं. इस हिसाब से ‘करिश्मा’ की डेब्यू फिल्म ने ‘कपूर खानदान की बहू’ की डेब्यू फिल्म से 65% ज़्यादा मुनाफा कमाया था.
Read this also: भोपाल कांड: हिंदू नाम से साहिल ने बनाया था सोशल मीडिया अकाउंट, फिर करता था दोस्ती, ऐसे सीखा था ब्लैकमेलिंग का तरीका