आलीराजपुर। आलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बावड़ी में एक बाजरे के खेत में अवैध विस्फोटक सामग्री छापामार कार्यवाही में बरामद हुई। जिसमें 50 किलो जिलेटिन राड, डेटोनेटर और गुल्ले बरामद किए गए। पुलिस फिलहाल जप्ती की कार्रवाई कर मामले की जांच कर रही है। जोबट एसडीओपी आरसी भाकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। प्राप्त विस्फोटक का मालिक समर सिंह नामक शख्स है। जो इस विस्फोटक सामग्री को वैधानिक होने का दावा कर रहा है। मगर उसकी लाइसेंस क्षमता से अधिक विस्फोटक मिलने से यह साफ हो रहा है कि मामला अवैध विस्फोटकों के भंडारण का है। पुलिस की कार्रवाई जारी है। और अगले कुछ समय में मामला स्पष्ट हो जाएगा तथा संबंधित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
