Bhopal

बाबूलाल गौर की अचानक तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर की शनिवार शाम को अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें बोलने में तकलीफ की वजह से नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सिर में ब्लड क्लाट आ जाने से बाबूलाल गौर को परेशानी हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री की निगरानी कर रहीं डॉक्टर रेणु शर्मा ने बताया कि शाम को 6.30 बजे उन्हें एंबुलेंस से नर्मदा अस्पताल लाया गया। जब वह अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बोलने में तकलीफ थी और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था। हमने उन्हें आईसीयू में रखा है और उनकी जांचें की जा रही हैं।

बता दें कि 2 जून 1930 को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्में बाबूलाल गौर भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वह गोविंदपुरा सीट से आठ बार भाजपा से विधायक रहे हैं। वह 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मप्र में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा कई विभागों के मंत्री भी रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply