Latest News National

बिरयानी खाने की होड़ में आपस में भिड़े कांग्रेसी, 9 लोग गिरफ्तार

देश सेवा की शपथ लेकर चुनावी मैदान में उतरने वाले नेता जब बेसब्र होकर आपस में ही भिड़ जाएं तो सवाल तो उठने लाजमी हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूपी के बिजनौर में, जहां बिरयानी खाने के लिए कांग्रेसी आपस में भिड़ गए।

दरअसल बिजनौर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अपने समर्थकों के बीच बिरयानी बंटवाने का इंतजाम किया। जब बिरयानी बांटी गई तो कांग्रेसियों में बिरयानी खाने की होड़ लग गई।

पहले बिरयानी खाने के लिए कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए। इस हाथापाई में कई लोग घायल हो गए।

मौके पर मौजूद पुलिस ने हिंसक भीड़ को अलग किया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपीसी की धाराओं और आचार सहिंता का उल्लंघन करने के तहत 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

मालूम हो कि इस चुनावी सभा को काकरौली थाना क्षेत्र के टडहेड़ा गांव में पूर्व विधायक जमील अहमद द्वारा आयोजित किया गया था। जमील और उनके बेटे नईम अहमद के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। जमील हाल ही में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। बिजनौर सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply