मधेपुरा : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार यानी आज है. बिहार के पांच सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारत-नेपाल सीमा भी सील कर दी गई है. पांच लोकसभा सीटों पर 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 77 पुरुष और सिर्फ 5 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. झंझारपुर में 17, सुपौल में 20, अररिया में 12, मधेपुरा में 13 और खगड़िया में 20 उम्मीदवार चुनावी दंगल में शामिल हैं.
शाम 4 बजे तक बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कुल 50.82 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 48.50, सुपौल में 52, अररिया में 53, मधेपुरा में 25 और खगड़िया में 53 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
>> चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक कुल 45.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. मधेपुरा में 43, सुपौल में 45, अररिया में 47, खगड़िया में 52 और झंझारपुर में 43 प्रतिशत मतदान हुआ है.
>> मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मधुबनी जिला के झंझारपुर लोकसभा के कोसी दियारा इलाके में लोग भैंस और नाव पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे.
>>आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक कुल 40.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. मधेपुरा में 37, सुपौल में 41,अररिया में 42, खगड़िया में 43 और झंझारपुर में 39.8 प्रतिशत मतदान हुआ है.
>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक कुल 33.78 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 31.25, सुपौल में 33, अररिया में 39, मधेपुरा में 17.5 और खगड़िया में 36 प्रतिशत मतदान हुआ है.
> दोपहर 12 बजे तक बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कुल 26.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 23.75, सुपौल में 28.5, अररिया में 30.71, मधेपुरा में 25 और खगड़िया में 23 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक कुल 19.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 18.5, सुपौल में 22, अररिया में 22, मधेपुरा में 17.5 और खगड़िया में 17 प्रतिशत मतदान हुआ है.
>> खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के कोलबारा पंचायत के तैलिया बथान गांव के बूथ संख्या 221 और 222 पर ग्रामीणों के द्वारा वोट का बहिष्कार किया गया है. बूथ पर सिर्फ मतदानकर्मी हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, 8 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि में पूरा घर और फसल बर्बाद हो गया. मुआवजे के नाम पर केवल एक प्लास्टिक का तिरपाल दिया गया है.
>> वोट डालकर वापस जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के पिपरा पंचायत की है.
>> शरद यादव ने मधेपुरा में बूथ संख्या-228 (आदर्श मध्य विद्यालय, भिरखी) में अपनी बेटी के साथ मतदान किया.
>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह दस बजे तक कुल 13.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 15.47, सुपौल में 11.50, अररिया में 14.60, मधेपुरा में 14 और खगड़िया में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है.
>> खगड़िया में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने बूथ संख्या 132 और 138 से हिरासत में लिया गया है. खगड़िया के एसपी मीनू कुमारी ने जानकारी दी है.
>> चुनाव आयोग को आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कुला 9.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. मधेपुरा में 8.75, सुपौल में 8.3, अररिया में 10, झांझारपुर में 11.5 और खगड़िया में 8 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
>> झंझारपुर लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी गुलाब यादव और जेडीयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल ने वोट डाला है. गुलाब यादव ने अपने गांव गंगापुर के बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने दो लाख से अधिक से जीत का दावा किया.
>> सुपौल में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.