International

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने यूरोपीय यूनियन से अलग होने पर दी इस्तीफे की धमकी

अपने पद छोड़ने के वादे का उत्तरी आयरलैंड के सांसदों पर प्रभाव पड़ता न देख ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे अब यूरोपीय यूनियन (ईयू) से अलग होने के करार को बचाने के लिये अंतिम प्रयास में जुटी हैं। इससे पहले बुधवार को टेरीजा ने कहा था कि अगर इस करार को मंजूरी मिल जाती है तो वह पद छोड़ देंगी, उन्हें उम्मीद थी कि इससे सांसदों का विरोध कम होगा जो उनके नेतृत्व की आलोचना करते हैं।

पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन समेत कुछ विरोधियों ने फौरन कहा कि वे मे के करार का समर्थन करेंगे, उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी ने कहा कि वह इसका विरोध करती रहेगी क्योंकि उसे चिंता है कि यह ब्रिटेन के दूसरे हिस्सों के मुकाबले इस प्रांत को लेकर अलग रुख रखती है।

संसद ने ‘सांकेतिक मतों’ की एक श्रृंखला में बाद में आठ विकल्पों को खारिज किया। ब्रेक्सिट मंत्री स्टीफन बार्कले ने सांसदों से इस करार का समर्थन देने का अनुरोध करते हुए कहा कि नतीजे दिखाते हैं कि मे का करार ‘श्रेष्ठ विकल्प’ है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply