Latest News Madhya Pradesh

भाजपा नेता ने की सांसद द्वारा जान से मारने की धमकी देने की पुलिस से शिकायत

बालाघाट।आगामी लोकसभा चुनाव में बालाघाट-सिवनी क्षेत्र से भाजपा द्वारा मौजूदा सांसद बोधसिंह भगत का टिकीट कांटे जाने से उपजा असंतोष थमने का नाम नही ले रहा है।गत रविवार जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे सांसद भगत को टिकीट नही दिए जाने से नाराज समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय का घेराव कर दिया था।इस दौरान सांसद भगत व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के समर्थक आपस मे भीड़ गए थे।और स्थानीय पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था।पार्टी द्वारा टिकीट कांटे जाने से सांसद बोधसिंह भगत भी बेहद नाराज है।उनकी नाराजगी उस समय खुलकर सामने दिखाई दी जब गत 1 अप्रैल सोमवार को वारासिवनी स्थित उनके कार्यालय में पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी छगन हनवत उन्होंने अपने कार्यालय से गाली गलौच देते हुए बाहर कर दिया और फिर सडक़ पर आकर भी उनके
साथ गाली गलौच की।जो सोमवार की शाम से नगर में चर्चा का विषय बना रहा।लेकिन
मंगलवार को भाजपा नेता छगन हनवत द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में सांसद बोधसिंह भगत के खिलाफ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत की है।भाजपा किसान मोर्चा जिला प्रभारी छगन हनवत ने पुलिस थाना वारासिवनी में की गई शिकायत में बताया कि सोमवार 1 अप्रैल को शाम 4 बजे वह भाजपा की ओर से घोषित अधिकृत सांसद प्रत्याशी ढालसिंह बिसेन के साथ सांसद बोधसिंह भगत के वारासिवनी स्थित कार्यालय में गए थे।जहॉ पर सांसद बोधसिंह भगत ने उन्हें देखते ही कार्यालय से गेट आऊट
होने के लिए कहा और फिर गंदी-गंदी मॉ बहन की गालियॉ देते हुए कुर्सी उठाकर मारने की नीयत से उनकी ओर आये।जिस पर वह तत्काल कार्यालय से बाहर निकल गए।उसके बावजूद भी सांसद भगत घर से बाहर सडक़ पर आकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गंदी गंदी गालियॉ देने लगे।जिस पर वह तत्काल अपनी गाड़ी में बैठकर अपने
घर चले गए।

डॉ.योगेंद्र निर्मल को मारी थी लात व मलाजखंड में तत्कालीन मंत्री गौरीशंकर बिसेन को दी थी गालियां

अपनी शिकायत में छगन हनवत ने सांसद भगत द्वारा वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में के डी देशमुख के सांसद निर्वाचित होने के बाद वारासिवनी नगर में निकाले गए विजय जुलूस के दौरान तत्कालीन भाजपा नेता डॉ.योगेन्द्र निर्मल को वाहन में चढऩे के दौरान लात मारकर नीचे गिराने और मलाजखंड के एक शासकीय कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन को गंदी-गंदी गालियॉ देने व मध्यप्रदेश सरकार को भ्रष्ट व चोर कहने की बात का उल्लेख करते हुए उन्हें हिंसक स्वभाव का बताते हुए सांसद भगत पर आईपीसी की उचित धारा लगाकर कठोर कार्यवाही की मॉग करते हुए सुरक्षा की मॉग की है।उन्होंने शिकायत की प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर,पुलिस महानिरीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है।

भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रह चुका हूं: छगन

छगन हनवत ने कहा है कि सोमवार को आकस्मिक रुप से घटी इस घटना से वह बेहद सदमे थे।क्योंकि वह गत 30 वर्षो से भाजपा के कार्यकर्ता के साथ-साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष,मंडल उपाध्यक्ष व अन्य बड़े पदों पर कार्य कर चुके है और आज तक उनके साथ किसी ने इस प्रकार का कोई व्यवहार नहीं किया है।इस घटना से उनके आत्म सम्मान व सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुॅची है और सांसद भगत प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति पहुॅचा सकते है।उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान प्रत्यक्षदर्शी के रुप में दिलीप चौरसिया बालाघाट,राजकुमार रायजादा बालाघाट,गौरीशंकर भगत,भूपेन्द्र भगत,डॉ. डेलेन्द्र गौतम वारासिवनी मदन टेंभरे, राजू बिसेन,मोनू देशमुख सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इनका कहना है:-

1 अप्रैल को बालाघाट-सिवनी लोकसभा के प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन वारासिवनी स्थित वर्तमान सांसद बोधसिंह भगत के घर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।इस दौरान कुछ वैचारिक मतभेदों को लेकर वहां विवाद व गाली-गलौज किए जाने की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है।मामले की उपनिरीक्षक से जांच करवा रहे है।जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी

कमल निगवाल
थाना प्रभारी
वारासिवनी

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply