भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में सरेराह नाबालिग का रास्ता रोक एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपित युवक गाली-गलौज और मारपीट कर जाति से अपमानित करने लगा। पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ और पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया।
बैरसिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डुंगरिया निवासी 15 वर्षीय नाबालिग के घर के पास रहने वाले शाहरुख खान नाम के युवक ने कल बुधवार शाम मस्जिद के पास नाबालिग का रास्ता रोककर छेड़छाड़ की थी।
पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी शाहरुख खान के खिलाफ धारा 294, 509, 506, 354, 354क, 7/8 पोस्को 3(1) डब्लू आई, एसी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।