लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारियों की समन्वय बैठक
भोपाल। सभी आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर तत्परता से कार्य करें। ये बात मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डा.सुदाम खाड़े ने दिए। लोकसभा चुनाव में निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र को मजबूती से लागू करने एवं विभिन्न चुनावी गतिविधियों में समन्वय स्थापित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वह नोडल अधिकारियों को मार्गदर्शन दे रहे थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डीआईजी इरशाद वली ने कानून व्यवस्था, रेल्वे स्टेशन तथा वाहनों की सघन जांच पर दिशा निर्देश दिए। गुरुवार 28 मार्च को सुबह 10:30 बजे से पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सभी नोडल अधिकारियों की एक पुन: बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में आयकर विभाग, पश्चिम मध्य रेल्वे, नारकोटिक्स, सेन्ट्रल एक्साइज एवं कस्टम ड्यूटी,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण, टेलिकम्युनिकेशन विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, आबकारी, वाणिज्य कर, जनसम्पर्क अधिकारी तथा सहायक व्यय प्रेक्षक सम्मिलित थे।