भोपाल: गर्मियों के शिद्दतभरे रोजे बेशक अल्लाह तआला की तरफ से लिया जाने वाला इम्तेहान है। इसमें सब्र और सुकून रखना और अल्लाह की इबादत के साथ बाकी जरूरी काम भी आम दिनों की करना जरूरी है। जिस मुल्क में हम रहते हैं वहां के इंतजाम को दुरुस्त रखना और इसके लिए कानून को बनाए रखने के लिए जरूरी मेहनत और मशक्कत करना भी हमारे अहम फर्जों में से एक है। देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए मतदान भी इतना ही जरूरी है, जितनी बाकी इबादतें।
काजी-ए-शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी ने शहर के मुस्लिमों से यह अपील की है। रमजान के दौरान होने वाले मतदान को लेकर उठ रही बातों को विराम देने के लिहाज से उन्होंने यह अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था की बहाली के लिए मतदान जरूरी है। यह हमारा हक भी और फर्ज भी। इसलिए इसे जरूर अदा करें। 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की अपील के दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जिस तरह रमजान माह के दौरान हम अपने बाकी कामों को भी करने में कोताही नहीं कर रहे हैं और फिक्र से उन सभी जरूरी कामों को निपटा रहे हैं, उसी तरह हमें मतदान के लिए भी फिक्र से जाना चाहिए। इस मौके पर शहर मुफ्ती अबूल कलाम, मसाजिद कमेटी के चेयरमेन अब्दुल हफीज, कार्यालय अधीक्षक यासिर अराफात आदि भी मौजूद थे।
सदका-ए-फित्र की रकम 50 रुपए
दारुल कजा भोपाल ने रमजान माह में अदा किए जाने वाले सदके की रकम 50 रुपए तय की है। यह रकम हर बच्चे, बड़े, जवान, बूढ़े, औरत और मर्द के लिए फर्ज है। इस रकम को वास्तविक जरूरतमंद को पहुंचाना भी हमारी जिम्मेदारी है, ताकि कोई गरीब पैसों की मोहताजी से त्योहार की खुशियों से महरूम न रहे।
ईद के लिए वालेंटियर्स संभालेंगे यातायात व्यवस्था
मसाजिद कमेटी सचिव एसएम सलमान ने बताया कि ईद के दिन ईदगाह, ताजुल मसाजिद, मोती मस्जिद, जामा मस्जिद आदि में होने वाली नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए वालेंटियर्स यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए वालेंटियर्स को यातायात संभालने की खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सलमान ने रमजान और ईद के मौके पर सफाई, बिजली, पानी, सड़क मरम्मतीकरण के कामों को संबंधित विभाग गंभीरता से लें, ताकि त्यौहार के दौरान धर्मालंबियों को किसी तरह की असुविधा न उठाना पड़े।