भोपाल। मनुआभान टेकरी में छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई। छात्रा मंगलवार को अपनी बुआ और उसके दो दोस्तों के साथ घूमने गई थी।पुलिस ने बुआ और संदेह में दो युवकों को हिरासत में लिया है।जानकारी के अनुसार छात्रा मंगलवार दोपहर बाद तीन लोगों के साथ कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित मनुआभान टेकरी घूमने गई थी। उसके साथ घूमने गए बाकी लोग तो लौट आए। लेकिन छात्रा वापस घर नहीं पहुंची। इसके बाद परिजनों ने छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की टेकरी पर एक लड़की की लाश पड़ी है। छात्रा के शव पर एक भी कपड़ा नहीं था। छात्रा का चेहरा पत्थर से कुचलने के बाद शव पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए गए थे।
