Bhopal Latest News

भोपाल:डुप्लीकेट वोटर आईडी बनवाने विशेष अभियान कल से पांच दिन तक कर सकते हैं मतदाता आवेदन

भोपाल। जिले के मतदाताओं के लिए डुप्लीकेट वोटर आईडी बनवाने का अवसर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रदान किया जा रहा है। यह अभियान सोमवार 25 मार्च से शुरू होगा और आगामी 30 मार्च तक चलेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डा.सुदाम खाड़े ने जिले के ऐसे सभी मतदाताओं से डुप्लीकेट फोटो मतदाता परिचय पत्र बनवाने की बात कही है, जिनके दस-पन्द्रह वर्ष पूर्व बने परिचय पत्र या तो खराब हो गये हैं या गुम गए हैं उन्होंने बताया कि डुप्लीकेट फोटो मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए जिले में 25 से पांच दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ मौजूद रहेंगे और डुप्लीकेट फोटो मतदाता परिचय पत्र के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे।

फोटो पहचान पत्र जरूरी

डा.खाड़े ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्र पर मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वोटर स्लिप के साथ-साथ मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अधिसूचित अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र को प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य किया गया है। डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने का विशेष अभियान आयोग के निदेर्शों के तहत चलाया जा रहा है।

नियंत्रण कक्ष होगा स्थापित

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय में डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने के इस विशेष अभियान के तहत जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाकर नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी। डा.खाड़े ने बताया कि विशेष अभियान के तहत मतदाता ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के स्थान पर रंगीन फोटोयुक्त फोटो मतदाता परिचय पत्र के लिए आवेदन कर सकेगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply