Bhopal Breaking news

भोपाल:पॉलीथीन घोंट रही शहर में पर्यावरण का दम संभागायुक्त ने पॉलीथिन का उपयोग सख्ती से रोकने के दिए निर्देश

भोपाल। पॉलीथीन पर्यावरण के लिए बेहद घातक है यदि शहर के पर्यावरण को और भी हरा-भरा और बेहतर बनाना है तो पॉलीथीन के उपयोग पर सख्ती से रोक लगानी होगी। ये हिदायत शनिवार को आयोजित एक बैठक में संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ.सुदाम खाड़े, डीआईजी इरशाद वली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने, कचरा प्रबंधन, पार्कों का कायाकल्प और स्वच्छता जैसे कई कदम उठाए जाएं। संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि 31 मई तक घरों से कचरा संग्रहण शत-प्रतिशत किया जाए। अभी नगर निगम का घरों से कचरा संग्रहण 70 प्रतिशत है। नगर निगम ने अधिकारियों से कहा कि नगर के लगभग 160 पार्कों की मैपिंग की जाए और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से हरा-भरा बनाने के साथ ही राजधानी परियोजना के साथ मिलकर अन्य विकास कार्य कर कायाकल्प किया जाए। उन्होंने कम पेड़ पौधे वाले कोलार, होशंगाबाद रोड सहित अन्य स्थानों पर भी वृक्षारोपण कराने के लिए कहा है।

ताकि शहर के विकास पर न चढ़े धूल

नगर निगम की ओर से बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से धूल हटाने के लिए तीन आटोमेटिक मशीनें काम कर रहीं हैं। संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि अन्य सड़कों पर भी इन मशीनों का उपयोग किया जाए। पर्यावरण के लिए पॉलीथिन के उपयोग को बड़ा खतरा मानते हुए आयुक्त नगर निगम से कहा गया है कि वे होर्डिंग लगाकर नागरिकों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील करें।

एमपी नगर और न्यू मार्केट हो पॉलीथीन मुक्त

कमिश्नर ने निर्देश दिए गए हैं कि पॉलीथिन विक्रेताओं और उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई प्रारंभ की जाए। व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे भी सहयोग लिया जाएगा तथा 31 मई तक एमपी नगर, न्यू मार्केट और बैरागढ़ के बाजारों को पॉलीथिन मुक्त बनाया जाएगा।

अवैध पार्किंग के खिलाफ हो तत्काल कार्रवाई

बैठक में नगर में बने तीन वाहन पार्किंग परिसरों में ही वाहन पार्क करने के लिए चालकों को प्रोत्साहित करने और अवैध पार्किंग के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं । इस दौरान विद्यार्थियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों को साथ लेकर माल्स और बड़े बाजारों में पॉलीथिन उपयोग के विरूद्ध जागरुकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply