Bhopal

भोपाल:मैत्री(शक्ति स्कवॉड) की टीम ने संवेदनशील एरिया में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को दिए सुरक्षा के टिप्स

भोपाल: शक्ति स्कवॉड 1 की टीम द्वारा आज दिनांक 03 मई 2019 को मयूर पार्क, न्यू मार्केट आदि स्थानों पर सघन भ्रमण कर बालिकाओं/महिलाओं को सजग रहने की सलाह दी गई व आत्मरक्षा के उपाय बताए गए तथा संदिग्धों से पूछताछ की। सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों की हिदायत देकर छोड़ा गया।

शक्ति स्कवॉड जोन 2 की टीम द्वारा चिनार पार्क, एमपीनगर जोन 2 रेल्वे ट्रैक, महिंद्रा कोचिंग, मदर केयर गर्ल्स हॉस्टल एवं सरगम की लाइन आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर महिला/युवतियों को सुरक्षा के उपाय बताए।

शक्ति स्क्वाड 3 द्वारा चौक बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बनाई साथ ही बाजार में।खरीददारी के लिए आई महिला/बालिकाओं से चर्चा कर सलाह दी गई कि बाजार में खरीददारी व रुपये का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें साथ ही नगदी व कीमती सामान संभालकर रखें। इसके अलावा टीम ने महिलाओं की सहायता हेतु भोपाल पुलिस द्वारा संचालित we care for you, women safety, 1090, MPeCope, डायल 100 आदि की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं आवश्यक नम्बरों के पर्चे बाटें गए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply