गिरोह से प्रिंटर, स्याही, कागज व अन्य उपकरण बरामद
भोपाल रातीबड़ पुलिस ने अवैध व जाली भारतीय मुद्रा को छापने व सप्लाई करने वाली गिरोह को गिरप्तार किया।
मुखबिर द्वारा सूचना मिलीथी कि बरखेडी खुर्द का रहने वाला मो. वसीम जिसकी पहले सूरज नगर रातीवढ पर मुर्गे की दुकान थी किसी व्यक्ति को नकली नोट देने साक्षी चौराहे रातीवढ आ रहा है। उक्त स्थान पर पहुचके संदेही की तलाशी लेने पर जेब में सफेद एक कागज का लिफाफा मिला जिसे खोल कर चेक किया तो उसकी जेब में कुल रकम 45570 रूपये पाये गये एवं एक एप्पल कम्पनी का आई फोन जप्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम महाराष्ट भेजने हेतु गठित की गई जिसमें पउनि0 पंकज कुशवाह, सउनि0 कर्मवीर सिंह, आर0 2259 रोहित पंथी, आर0 774 राजेश पाल, को जलगांव भेजा गया। वहा आरोपी बसीम की निशादेही पर आरोपी सददाम को गिरफतार किया गया जिससे 140,000 के नकली नोट जप्त किये गये ततपश्चात आरोपी सददाम की निशादेही पर आरोपी भूपेन्द्र पाटिल उर्फ भाउ को गिरप्तार किया गया जिस के पास मौके पर 900/- रूपये मिले फिर उसके आंफिस जे0के फाईनेंस कंपनी से 365200, के नकली नोट मय प्रिंटर एवं अन्य नोट बनाने के उपकरण जप्त किया गया। इस पूरे प्रकरण मे कुल 551670 रूपये के जाली नोट बरामद कर भादवि की धारा 489 A,B,C,D एवं 34 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना रातीबड के आसूचना संकलन में लगे स्टाफ व्दारा पिछले 10 दिनो से मुखबिर की सूचना पर रैकी की जा रही थी एवं आरोपियो तक पहुचने मे एसटीएफ भोपाल का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-
1-वसीम खान उम्र 30 साल निवासी बरखेडी खुर्द।
2- सददाम उम्र 24 साल निवासी बरखेडी खुर्द / जलगांव।
3- भुपेन्द्र पाटिल उर्फ भाउ उम्र 31 साल निवासी पाचोरा जिला जलगांव।