Bhopal

भोपाल:रेलों से अपराधियों के आवागमन पर कड़ी निगरानी रखें – डीजीपी

रेलवे से संबंधित अपराधों की समीक्षा एवं चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक

भोपाल 18 मार्च 2019/ अपरा‍धी सामान्‍यत: आवागमन के लिए रेलवे का भी प्रमुखता से इस्‍तेमाल करते है। साथ ही बचने के लिए रेलवे स्‍टेशन पर अस्‍थायी ठिकाना बनाकर छुपने की कोशिश भी करते है। इसलिए स्‍टेशन पर सीसीटीवी कैमरों आदि के माध्‍यम से आने-जाने वाले हर व्‍यक्ति पर बारीकी से नजर रखी जाए। इस आशय के निर्देश पुलिस म‍हानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने रेलवे पुलिस के अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों की संयुक्‍त बैठक में दिए। उन्‍होंने लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्‍पक्ष तरीके से संपन्‍न कराने के लिए भी रेलवे पुलिस के अधिकारियों को सजग एवं मुश्‍तैद रहकर पुलिसिंग करने हिदायत दी।

सोमवार को यहां पुलिस मुख्‍यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक रेल मध्‍यप्रदेश श्रीमती अरूणा मोहन राव, पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.पी.गुप्‍ता, मध्‍यप्रदेश रेल की भोपाल ईकाई के पुलिस अधीक्षक, श्री मनीष अग्रवाल, जबलपुर श्री सुनील कुमार जैन एवं इंदौर ईकाई के प्रभारी श्री धर्मवीर यादव सहित रेलवे के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं सभी 28 रेलवे थानों के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद थे।

पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने लोकसभा चुनाव को गंभीरता से लेने पर जोर देते हुए कहा रेलवे से अवैध नगदी, अवैध शस्‍त्र एवं मादक पदार्थो का अवैध परिवहन कदापि न होने दें। इस काम में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित एसएसटी टीम का सहयोग लें। उन्‍होंने संप‍त्ति विरूपण और कोलाहल नियंत्रण अधिनियमों का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा। श्री सिंह ने प्रो-एक्टिव पुलिसिंग पर बल देते हुए कहा कि घटना के बाद पीडि़त पक्षकारों की रिपोर्ट लिखकर आरोपियों की तत्‍परता से गिरफ्तारी की जाए। उन्‍होंने अपराधियों पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए उनका डाटाबेस तैयार कराने के भी निर्देश दिए।

अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक रेल श्रीमती अरूणा मोहन राव ने चुनाव को ध्‍यान में रखकर स्‍थायी वारंटियों की अभियान बतौर गिरफ्तारी करने और आदतन अपराधियों के खिलाफ सीआरपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई कराने पर विशेष जोर दिया। साथ ही कहा रेलवे पुलिस का अमला यात्रियों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखें और अपनी उपस्थिति से यह महसूस कराएं कि रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्‍तैद है।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply