Entertainment

भोपाल:वकीलों की व्यथा, कथा, व्यवस्था दिखायेगा ‘क़ानूनीमल’

हास्य नाटक का मंचन आज

भोपाल :सामाजिक मुद्दों को दर्शाते नाटकों की श्रृंखला रंगमंच पर अक्सर नजर आती रहती है। लेकिन समाज के एक महत्वपूर्ण स्तम्भ माने जाने वकीलों के जीवन को मंच पर बहुत कम ही जगह मिली है। वकीलों की विभिन्न समस्याओं, उनकी कार्यशैली, अदालत, समाज और अपने परिवार में उनके व्यक्तित्व और व्यवहार को दर्शाता एक हास्य नाटक इस मंगलवार को साकार रूप लेने वाला है। क़ानूनीमल नामक इस नाटक का मंचन शहीद भवन में होने वाला है।

जीपी श्रीवास्तव की कहानी पर आधारित इस नाटक की परिकल्पना और निर्देशन रंगमंच के उस्ताद कहे जाने वाले आजम खान कर रहे हैं। आजम बताते हैं कि सम्भवतः ये नाटक दुनिया का पहला ऐसा नाटक होगा, जो वकीलों की सम्पूर्ण जीवनशैली को दर्शाता है। एक सामाजिक सन्देश को हास्य के सूत्र में पिरोकर वकीलों की विभिन्न समस्याओं को उजागर करने की कोशिश भी इस नाटक में की गई है। क़ानूनीमल सबको हंसाएगा, गुदगुदाएगा और साथ ले जाने के लिए एक विचार भी देगा।

नए प्रयोगों के माहिर माने जाने वाले आजम खान ने नाटक के लिए ध्वनि, प्रकाश, सजावट में कुछ नए प्रयोग किए हैं, जो क़ानूनीमल के मंचन को अन्य नाटकों से अलग खड़ा करेगा। अपनी परंपरा के मुताबिक आजम ने नए, उत्साही, कुछ करने की ललक रखने वाले युवा कलाकारों को क़ानूनीमल का हिस्सा बनाया है। इस हास्य नाटक के अहम किरदारों में अदनान खान और अभिषेक शास्त्री नजर आने वाले हैं। अदनान और अभिषेक की टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी और मंजा हुआ अभिनय राजधानी के दर्शक पहले भी कई नाटकों में देख चुके हैं। क़ानूनीमल में देवेंद्र सिंह, मोनीला तिवारी, रिंकी, प्रियंका वेलेकर, संजय शास्त्री, सुनील सोहनिया का अभिनय भी देखने को मिलेगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply