भोपाल। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मप्र ने राजधानी के एक स्कूल में चर्च के नाम पर अनुदान लिए जाने का विरोध किया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेन्द्र मिश्र ने आरोप लगाया कि भेल स्थित कार्मल स्कूल में चर्च का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए स्कूल के हर छात्र से 500 सौ रुपये अनुदान के नाम पर मांगे जा रहे हैं। इसके लिए छात्रों को मजबूर किया जा रहा है। जिससे अभिभावक तनाव में हैं। चर्च के नाम पर अनुदान के विरोध में समाज की ओर से जनसम्पर्क मंत्री, एसपी साऊथ सिटी और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में संस्था के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्र, शुककरण पांडेय, संजीव मिश्र, महेन्द्र मिश्रा, विनोद पांडेय, रामबहोरी शुक्ल, श्रवण मिश्रा, शुभम तिवारी, चिंटू पाठक , विशाल गोस्वामी, अखिल मिश्रा, संजय मिश्रा, वीरेन्द्र तिवारी, उमेश तिवारी शामिल हैं।
———————
