Bhopal Madhya Pradesh

भोपाल कैपिटल एरिया और इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया बनाया जायेगा : जयवर्धन सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने शुक्रवार को प्रशासन अकादमी में ‘क्वॉलिटी एश्योरेन्स एण्ड क्वाॅलिटी मॉनिटरिंग फॉर प्रोजेक्ट डिलीवरी’ पर मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड की वर्कशॉप में कहा की दिल्ली एनसीआर की तरह भोपाल कैपिटल एरिया और इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया बनाया जाएगा। भोपाल केपिटल एरिया में मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, सीहोर और इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया में देवास, पीथमपुर और महू को शामिल किया जाएगा।

जयवर्धन सिंह कहा कि अगले पांच साल में हाउसिंग बोर्ड को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्वक काम करें। कम आय वर्ग के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर भी प्रोजेक्ट बनाएं। सभी शहरों में प्राइम लोकेशन को चिन्हित कर रेसीडेन्शियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट बनाएं। हाउसिंग बोर्ड का प्राॅफिट बढ़ाने के लिए लांग टर्म योजना बनाएं।

नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा कि इस तरह से सोचे कि आप स्वयं ग्राहक हैं, तभी आप अच्छे मकान बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर गुणवत्तायुक्त आवास बनाकर दें और उनसे सख्ती से वसूली भी करें। उन्होंने कहा कि क्वालिटी पर पहले दिन से ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की कॉस्ट, टाइमिंग, क्वालिटी और डिलीवरी सुनियोजित होनी चाहिए।

हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर केरोलिन खोंगवार देशमुख ने बताया कि बोर्ड द्वारा अभी तक लगभग 1 लाख 82 हजार मकान बनाये जा चुके है। उन्होंने उम्मीद की कि निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को पूरा करने में आने वाली समस्याओं के निराकरण में वर्कशॉप उपयोगी सिद्ध होगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply