Bhopal

भोपाल: RSS मुख्‍यालय की सुरक्षा बहाल, पुलिस बल तैनात

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के भोपाल स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय ‘समिधा” की सुरक्षा दो दिन में ही बहाल कर दी गई। यहां संघ के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते सहित कई वरिष्ठ प्रचारक रहते हैं। सोमवार को पुलिस ने अचानक कई सालों से लगे कैंप को हटा लिया था।
इसके पीछे चुनाव के लिए पुलिस फोर्स की कमी बताई गई थी। देशभर में बवाल मचने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को बयान जारी कर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद देर रात को ही कैंप लगा लिया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा देने का फैसला भी सरकार का था। हटाने का फैसला भी सरकार ने ही लिया था। फीडबैक के बाद फिर उन्होंने फोर्स तैनात कर अपनी गलती सुधारी है।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा हटाने की आलोचना की थी। उनके ट्वीट के छह घंटे बाद ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान जारी कर कहा था कि चुनाव आयोग में की गई शिकायत के आधार पर पुलिस बल हटाया गया था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply