Bhopal

मंडीदीप से गायब हुई नाबालिग लड़की को FRV स्टॉफ ने सकुशल पहुंचाया घर

 

भोपाल:थाना ईंटखेड़ी की FRV को दिनाँक 6-7 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि करीब सवा 01 बजे सूचक लखन मीणा पिता भैयालाल उम्र 30 साल निवासी लांबाखेड़ा से सूचना प्राप्त हुई कि उसके घर के पास एक 15-16 वर्षीय लड़की खड़ी है जो कि अपना नाम बरखा पांडे पिता स्व0 रामसेवक पांडे निवासी शिवमंदिर के पास स्टेशन रोड मंडीदीप बता रही है।

उक्त सूचना मिलते ही तत्काल FRV स्टॉफ PSI मुकेश कनासिया, आरक्षक रामसेवक यादव व चालक अनिल राजपूत द्वारा मौके पर पहुंचे व लड़की को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की, जिसने बताया कि वह मंडीदीप की रहने वाली है एवं मंडीदीप से वर्मा बस में बैठकर आई और यहाँ पर उतर गई थी।

Frv स्टॉफ द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों एवं कंट्रोल रूम को अवगत कराकर FRV वाहन से नाबालिग को उसके घर परमार सदर भवन मंडीदीप उसकी माताजी सुमन को सुपुर्द किया गया।

नाबालिग की माताजी सुमन ने बताया कि मेरे पति का दिसम्बर में देहांत हो गया है, हम मूलतः उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। मैं घरेलू कामकाज करती हूं। मेरे लड़की पहले भी 2-3 बार घर से गायब हो चुकी है। लड़की दोपहर को छोटे भाई से विवाद के कारण घर से चली गई थी।

सूचक की सूझबूझ एवं पुलिस कर्मियों द्वारा की गई ततापरतापूर्वक कार्यवाही से किसी अप्रिय अनहोनी से बचाया जा सका।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply