Madhya Pradesh Sensitive Issues

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए 500 से अधिक वोटिंग ट्री

बालाघाट।लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में लोगो को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिले भर में सांप-सीढ़ी जैसे खेलो व विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।मतदाता जागरूकता अभियान(स्वीप) मुहिम के तहत आज 15 अप्रैल को पौधरोपण वोटिंग ट्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगभग 500 से अधिक पौधो का रोपण किया गया।मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ मतदाता जागरूकता के लिए लोगो को प्रेरित किया गया।वही उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं सभी को नैतिक मतदान एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply