खंडवा: आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिले के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में आयोजित हो रहे है। इन कार्यक्रमों के तहत ग्राम जेतपुर, सिरसौद, देशगांव, सोनगीर व लछोरा में ग्रामीणों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सुरगांव जोशी में जाॅयफुल लर्निंग में पेटिंग द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम टाकली मोरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई और साथ में अपना परिचय पत्र लाने की भी समझाइश दी गई। खालवा विकासखण्ड के ग्राम झिंझरी व छैगांमाखन विकासखण्ड के ग्राम खैगावड़ा में टीकाकरण सत्र के दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई! इसके अलावा ग्राम पंचायत चमाटी, छैगांवमाखन, पंधाना विकासखण्ड के जन शिक्षा केन्द्र कोहदड़ में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को मशीन संचालन की जानकारी दी जा रही है साथ ही उनसे मतदान की अपील की जा रही है। ग्राम राजगढ़, बडियाग्यासुर, मोहनपुरा, कोलाडिट, गोपालपुरा में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सरमेश्वर, भोगावां, घाटाखेड़ी, पंधाना, अवलिया खारवा में भी मतदाताओं ने ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन संचालन के बारे में जानकारी ली। ग्राम सिंगोट में वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया!
