Latest News Madhya Pradesh

मतदान करने के लिए दिलाई शपथ,मतदान के प्रति किया जागरूक

अंकुश विश्कर्मा

हरदा/ मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से लोंगो को स्वीप अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन पंचायत चौक चौराहों चोपाल स्कूल कॉलेज में आयोजित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अभियान में नेहरू युवा केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर आलोक गौर स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल अध्यक्ष सुनील अनिल, स्वामी युवा विवेकानंद अध्यक्ष विजय पिपलोद सदस्य पवन जाट, कन्हैया ,सुनील जन सेवक सहित दर्जनों ग्रामीण युवा वर्ग छात्र खबरे अभी तक से जिला संवाददाता राज कमल खुलासा न्यूज चैनल जिला संवाददाता अभिषेक दबंग दुनिया समाचार प्रत्र से जिला ब्यरो राकेश उपस्थित थे। इस मौके पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के कंप्यूटर ऑपरेटर गौर ने कहा कि 06 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए हर मतदान केन्द्र पर विशेष व्यवस्था किया जा रहा है, ताकि कोई भी दिव्यांग मतदान से वंचित नहीं रह पाए।आलोक कुमार ने कहा कि 06 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबूक इंस्टाग्राम पर भी मतदान को लेकर, सेल्फी ,ग्रामीण क्षेत्रों में वोटर आईडी कार्ड के साथ सेल्फी छात्र छात्रों के साथ बैठक कर बताया देश का महा त्योहार है। गत वर्षों की भांति इस चुनाव में भी मत का प्रतिशत प्रदेश में सर्वाधिक होना चाहिए। एक भी पात्र वोटर मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। मतदान के लिए वोटरों को आगे आना चाहिए।

स्वीप अभियान के दौरान मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी भी दी गई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply