भोपाल । 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का चौथे चरण से मध्यप्रदेश में मतदान की शुरुआत होगी।
शनिवार शाम पांच बजे इस चरण के तहत होने वाला प्रचार समाप्त हो गया। मप्र के साथ-साथ इस चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर सोमवार को वोट पड़ेंगे। इसी चरण में ओडिशा विधानसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए भी चुनाव होने हैं। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन हिस्सों में मतदान हो रहा है। इस सीट के एक हिस्से में तीसरे चरण में वोट डाले जा चुके हैं। चौथे और पांचवें चरण में अन्य दो जगह मतदान होना है।
अजय सिंह, राकेश सिंह जैसे दिग्गज इस चरण में मैदान में
मप्र के पहले चरण में भाजपा के कब्जे वाली पांच और कांग्रेस के कब्जे वाली एक सीट शामिल है। इस चरण ममें मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमल नाथ भी मैदान में हैं।