होशंगाबाद। इटारसी, होशंगाबाद जिले के कई गांवों में देर शाम आग लग गई। आग नरवाई में लगी थी। देखते ही देखते ये आग कई गांवों में फैल गई। इस आग में जलकर अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। आग कितनी भयानक थी कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि होशंगाबाद, सिवनी-मालवा, इटारसी, आर्डेनेंस फैक्ट्री से फायर टैंडर बुलाने पड़ गएफिलहाल आग पर काबू पाने की जानकारी सामने आ रही है।आग की वजह से तीन हजार एकड़ से अधिक फसल जलने की आशंका है। रात 12 बजे तक पूरे जिले की दमकलें आग को काबू करने में जुटी हुई थीं। शाम करीब 7 बजे अचानक धूल भरी आंधी के बीच अचानक खेतों में नरवाई में आग लग गई। देखते ही देखते आग से पूरा इलाका घिर गया।इस दौरान रैलसपुर निवासी विवेक सिंह तोमर (24) आग की चपेट में आकर झुलस गया। उसे अस्पताल पहुंचाया। लुहारिया गांव के पास हाईवे पर दोनों तरफ से आग की लपटों में कई वाहन घिरे हुए थे। कुछ बाइक सवार और ट्रक चालकों के झुलसने की भी सूचना है।
