Latest News Madhya Pradesh

मप्र में कांग्रेस ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची,

भोपाल। कांग्रेस आज मध्यप्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सागर से प्रभु सिंह, खंडवा से अरुण यादव, दमोह से प्रताप सिंह लोधी, सतना से राजाराम त्रिपाठी, सीधी से अजय सिंह राहुल, जबलपुर से विवेक तन्खा और देवास से प्रहलाद टिपानिया का नाम घोषित किया गया है। रीवा से सिद्धार्थ नाथ तिवारी, दमोह से प्रताप सिंह लोधी, मंडला से कमल मरावी, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय, खरगोन से डॉ गोविंद मुजालदे का नाम सूची में शामिल है। उधर कांग्रेस ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कमलनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इंदौर, धार, विदिशा, राजगढ़, गुना-शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर सीट पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। इंदौर को लेकर पार्टी ने अभी तक कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया ऐसे में यह माना जा रहा है कि यहां से कांग्रेस को बड़ नाम सामने ला सकती है। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, खंडवा से अरुण यादव, जबलपुर से विवेक तन्खा और देवास से प्रहलाद टिपानिया का नाम पहले ही कन्फर्म माना जा रहा था।

कांग्रेस मध्यप्रदेश की इन सीटों पर पहले जारी कर चुकी है उम्मीदवार

– भोपाल से दिग्विजय सिंह
– मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन
– झाबुआ-रतलाम से कांतिलाल भूरिया
– बैतूल से रामू टेकाम
– शहडोल से प्रमिला सिंह
– होशंगाबाद से शैलेंद्र दीवान
– खजुराहो से कविता सिंह
– बालाघाट से मधु भगत
– टीकमगढ़ से किरण अहिरवार

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply