Latest News Madhya Pradesh

महाशिवरात्रि पर ओमकारेश्वर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

खंडवा !! ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए , सुबह से ही यह सिलसिला जारी रहा दूरदराज से भक्ति गण भगवान ओमकारेश्वर पहुंचे ! भगवान की पूजा अर्चना कर मां नर्मदा में डुबकी लगाकर स्वस्थ मंगल उज्जवल भविष्य की कामना कर भगवान का आशीर्वाद लिया ! सोमवार को भारी भीड़ ओमकारेश्वर मे मंदिर तटो पर रही , वही साथ ही मां नर्मदा में डुबकी लगाने विशेष महत्व रहता है , सभी तटो पर भारी भीड़ स्नान करने की देखी गई ! सभी ने अपने जीवन की मगल कामना कि, यहा पर शिवरात्रि पर्व विशेष माना जाता है ,जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया ! अन्नपूर्णा आश्रम ,मंगलेश्वर सभी जगह भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की गई ! इस अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक चौबद रही !

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply