सीहोर।इछावर में स्वतंत्र माइक्रो फायनेंस कंपनी के अभिकर्ता से रुगनाथपुरा और दौलतपुर के बीच रुपए से भरा बैग लूटकर ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाइक व लूट की राशि भी बरामद की है। दरअसल 4 मई को स्वतंत्र माइक्रो फायनेंस के अभिकर्ता कमल सिंह रुहेला कंपनी के कलेक्शन के लिए दौलतपुर क्षेत्र में गए थे। तभी रघुनाथपुरा व दौलतपुर के बीच दो नकाबपोश ने मारपीट कर बैग छीन लिया था। बैग में 1 लाख 28 हजार रुपए की राशि रखी हुई थी। पुलिस ने मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी कालिया देव मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ममलेश पिता रामचरण वर्मा निवासी दौलतपुर व मनोज पिता रमाबगस मालवीय निवासी रघुनाथपुरा को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बाइक 40 हजार व लूट की राशि जब्त की है।
