देवास। एसएसटी टीम द्वारा बांगर में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हाटपिपलिया से उज्जैन की और जा रही मारुति वैन को रोका और जब तलाशी ली तो उसमें लाखों रुपए निकले। टीम ने राशि जप्त कर ली है। उज्जैन रोड़ ग्राम बांगर के पास चुनाव को लेकर एसएसटी टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मारुति वैन एमपी 09 वी 6598 को रोका। मारुति वैन में गुलाब सिंह पिता मोतीलाल सोलंकी निवासी हाटपिपलिया सवार थे। जब मारुति वैन की तलाशी ली तो उसमें 7लाख 25 हजार मिले।रुपए को लेकर गुलाब चंद सोलंकी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।गुलाब चंद सोलंकी का कहना है कि वह हाटपिपलिया से उज्जैन साड़ियां खरीदने जा रहे थे।उनकी चापड़ा में गौतम वस्त्रालय के नाम से दुकान है और वह व्यापारी है। फिलहाल एसएसटी की टीम ने राशि जप्त कर ली।नायब तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि गुलाबचंद ने 7 लाख 35 हजार रुपए बताए थे।लेकिन जब गिनती की तो 7 लाख 25 हजार रुपए निकले है। जिसे जब्त किया है।
