जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आज बुधवार 8 मई की सुबह उस समय यात्रियों का ध्यान कपड़े में लिपटी एक बच्ची पर गया, जो लगातार रोये जा रही थी, उसके आसपास कोई नहीं था, काफी देर तक बच्ची के माता-पिता की खोज करने के बावजूद कुछ पता नहीं चला तो रेल कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्ची को अपने कब्जे में लेकर लगातार रेलवे स्टेशन पर उद्घोषणा कराई गई, किंतु बच्ची के वारिशों का कुछ पता नहीं चल सका.
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर पार्सल आफिस के पास लगभग 8 से 9 माह की बच्ची लावारिश अवस्था में मिली है, उसके वारिशान का पता लगाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज से भी जांच की जा रही है कि कौन इस बच्ची को छोड़कर गया है. आरपीएफ निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि यदि बच्ची के संबंध में किसी को भी जानकारी लगे तो वे मोबाइल फोन नंबर 9752419051 पर सूचना दें.