खंडवा:प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 मार्च को खण्डवा जिले के मूंदी व संत सिगाजी पवार परियोजना आयेगे जिसको लेकर सोमवार को कलेक्टर व एसपी ने मुदी व सिगाजी पवार परियोजना मे हेलीपेड व सभा स्थल का का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए! दौरे के दौरान मांधाता क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे ,मुख्यमंत्री के मुदी व सिगाजी पवार परियोजना मे आने को लेकर व्यापक तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है, जानकारी से मुख्यमंत्री के आने पर मुदी मे आयोजित कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को सम्मान पत्र वितरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंगाजी पांवर प्लांट फेस-2 तथा विद्युत उपकेन्द्र का शुभारंभ भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रातः 10 बजे स्टेट प्लेन द्वारा नई दिल्ली से रवाना होकर प्रातः 11ः50 बजे खण्डवा हवाई पट्टी आयेंगे। खण्डवा हवाई पट्टी से प्रातः 11ः55 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर 12ः05 बजे मूंदी पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को सम्मान पत्र वितरण कर सिंगाजी पांवर प्लांट फेस-2 तथा विद्युत उपकेन्द्र के कार्य का शुभारंभ भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 1ः30 बजे मूंदी से राजगढ़ जिले के लिए हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होंगे।