इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन का सातवां मुकाबला गुरुवार को बैंगलोर और मुंबई के बीच खेला जाएगा। बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला रात 8 बजे से होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। बैंगलोर को धोनी की टीम चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा है तो वही मुंबई को दिल्ली के हाथों शिकस्त मिली है। आइए जानते हैं कब-कहां और कैसे देखें बैंगलोर-मुंबई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
कब खेला जाएगा बैंगलोर-मुंबई के बीच मुकाबला? बैंगलोर और मुंबई के बीच मुकाबला 28 मार्च (गुरुवार) को खेला जाएगा।
कितने बजे होगा मैच? भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे खेला जाएगा।
कहां होगा बैंगलोर-मुंबई के बीच मैच? बैंगलोर और मुंबई के बीच होने वाला यह मैच बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच? बैंगलोर-मुंबई के बीच मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।
कहां देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग? बैंगलोर-मुंबई के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमेंः
बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, शिमरोन हेटमायर, हेनरिच क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, अक्षदीप नाथ, मोइन अली, नाथन कुल्टर नाइल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, शिवम दुबे, गुरकिरत सिंह, हिम्मत सिंह, कुलवंत खिजरोलिया, मिलिंद कुमार, मोहम्मद सिराज, पवन नेगी, देवदत्त पडिक्कल, प्रयास राय बर्मन, नवदीप सैनी, टिम साउदी।
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), युवराज सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, जेसन बेहरनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, बेन कटिंग, क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, पंकज जैसवाल, सिद्धेश लाड, एविन लेविस, मिचेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, मयंक मार्कंडे, एडम मिलने, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, रसिख सलाम, अनुकूल रॉय, बरिंदर सरन, आदित्य तरे, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव।