राजगढ़। एसएसटी ने वाहन चैकिंग के दौरान पचोर में इंदौर के सराफा कारोबारी की कार से 40.45 लाख रुपए नकदी जब्त किए हैं। साथ 990 ग्राम सोना भी जब्ती में लिया है। बुधवार रात 10:15 बजे पचोर में बने एसएसटी पॉइंट पर ये कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार इंदौर के सराफा कारोबारी विनीत पुत्र विजय कुमार गुप्ता की स्विफ्ट कार नंबर एमपी 09 सीपी 5573 को रोककर चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने जब कार की सीटों के नीचे अच्छे से तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे कारोबारी ने बनाकर रखा बक्सा नजर आया। जब इसे खुलवाकर देखा तो उसमें कैश सहित 990 ग्राम सोने की ज्वैलरी भरी हुई थी। सोने की कीमत 24 लाख 71 हजार रुपए आंकी गई है। कारोबारी ये नकदी और सोना लेकर इंदौर जा रहा था तभी चैकिंग के दौरान पकड़ में आ गया। नकदी और ज्वैलरी के दस्तावेज नहीं होने से जब्त कर लिया गया है। एसएसटी और पुलिस मिले कैश और ज्वैलरी की जांच कर रही है।
