Education

रेलवे भर्ती: जबलपुर में नौकरी के लिए दौड़ शुरू

जबलपुर. रेलवे में ग्रुप डी की कम्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता जांचने के लिए जबलपुर के रेलवे स्टेडियम में दौड़ शुरू हो गई है. सोमवार 25 मार्च की सुबह से यह दौड़ शुरू हुई.

पमरे में ग्रुप की भर्ती के लिए आज से 6 दिन तक फिजीकल टेस्ट का आयोजन रेलवे स्टेडियम में किया गया है, जिसके लिए 10900 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा जा चुका है. उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए पमरे प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए है. फिजीकल टेस्ट में कही कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष ग्रुप डी में भर्ती के लिये लाखों बेरोजगार युवक, युवतियों ने पमरे के भोपाल, कोटा और जबलपुर के विभिन्न सेंटरों में आन लाइन परीक्षा दी थी.

इस परीक्षा में कर्ब 10900 उम्मीदवार पास हुए है.

100 और 1000 मीटर की होगी दौड़

पमरे में भर्ती के लिए 10900 उम्मीदवारों की दौड़ शुरू हुई. आज 1000 उम्मीदवार 100 मीटर की दौड़ 40 किलो वजन के साथ दौड़ेंगे उसके बाद 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड पूरी करना पड़ेगा.

300 युवतियां भी दौड़ में शामिल

बताया जाता है कि ग्रुप डी में भर्ती के लिए 300 युवतियां भी शामिल हैं, जिन्हें 20 किलो वजन के साथ पहले 100 मीटर उसके बाद 600 मीटर की दौड़ 3 मिनट में पूरी करना होगा.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply