Latest News Madhya Pradesh

लोकसभा चुनाव:चौथे चरण में 64% मतदान…सबसे ज्यादा 76% मतदान बंगाल में हुआ

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 64% मतदान हुआ। इस चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर वोट डाले गए। सबसे ज्यादा 76% वोट बंगाल में पड़े। 2014 में इन सीटों पर 64 फीसदी वोटिंग हुई थी। बंगाल में लगातार चौथे चरण में भी हिंसा की घटनाएं सामने आईं। आसनसोल में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं में सबसे ज्यादा झड़प हुई। तृणमूल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पोलिंग अफसर को धमकाने के आरोप में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।इससे पहले भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो आसनसोल के पोलिंग बूथ 199 पर पीठासीन अधिकारी को डांटते दिखे। बाबुल ने पूछा- आप क्यों खड़े हो यहां? अपनी जगह पर बैठो। इसके बाद जब वे यहां से बाहर निकले तो तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। यहां सुरक्षाबलों और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। सुरक्षाबलों को उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। आसनसोल में सुप्रियो के खिलाफ तृणमूल ने मुनमुन सेन को उम्मीदवार बनाया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply