नवागत एसडीएम सोलंकी ने पदभार किया ग्रहण
कन्नौद । अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से पहचाने जाने वाले देवास से एसडीएम के पद से स्थानांतरित होकर शोभाराम सोलंकी ने खातेगांव- कन्नौद एसडीएम के पद पर शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने काशीराम बडोले के स्थान पर पदभार ग्रहण किया है काशीराम बड़ौले का स्थानांतरण हो गया है। शोभाराम सोलंकी ने आते ही राजस्व संबंधित मामले को प्रमुखता और गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करना मुख्य उद्देश बताया । प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र पांचाल से चर्चा के दौरान ने उन्होंने बताया कि कन्नौद अनुभाग में जितने भी राजस्व , डायवर्शन राजस्व न्यायालयिन से संबंधित मामले लंबित है और नक़ले संबंधीत मामले का निराकरण तुरंत किया जाएगा किसी भी प्रकार के मामले को पेंडिंग नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा की जनता का समस्या का निराकरण करना उनसे कम्युनिकेशन करके ही किया जा सकता है। कोई व्यक्ति मेरे पास समस्या लेकर आएगा तो मैं उसकी तुरंत समस्या का निराकरण करने का प्रयास करूंगा। में उनसे बातचीत करके संतुष्ट पूर्ण जवाब दूंगा।नवागत एसडीएम शोभाराम सोलंकी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगा लोकसभा चुनाव को लेकर हर बिंदु पर सुष्मता से अध्ययन किया जाएगा । संवेदनशील एरिया को चिन्हित किया जाएगा पूर्व में विधानसभा चुनाव में लिप्त रहे अपराधिक गतिविधियों के रिकॉर्ड को खंगाल कर उनकी मानिटरिंग की जाएगी। व्हाट्सएप एवं फर्जी मैसेजओं के माध्यम से फिजा बिगाड़ने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ।नगर एवं ग्रामीण विकास की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा का निराकरण किया जाएगा। स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।रेत के अवैध रूप से चल रहे डंपर की चेकिंग कर उन पर कार्रवाई की जाएगी देवास जिले को सूखा घोषित किया गया है।यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से बोर करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध भी सख्त दंडात्मक कार्रवाई करते हुए मशीन जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । एसडीएम शोभाराम सोलंकी की तेजतर्रार कार्यशैली से अब किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना पड़ेगा और समस्या का निराकरण किया जाएगा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगाकिसी भी स्थिति में अवैध गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि कन्नौद अनुभाग में जितने भी राजस्व मामले लंबित है।उनका निराकरण भी तुरंत किया जाएगा किसी प्रकार के मामलों को पेंडिंग नहीं रखा जाएगा। नगर एवं ग्रामीण की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा रेत के अवैध रूप से चल रहे डंपरों की चेकिंग कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया से चर्चा करते हुए बताएं कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसके लिए एक दूसरे के सहयोग के बिना कोई कार्य संभव नहीं है। एसडीएम शोभाराम सोलंकी की तेजतर्रार कार्यशैली से अब किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना पड़ेगा और समस्या का निराकरण भी तुरंत किया जाएगा। नवागत एसडीएम शोभा राम सोलंकी के खातेगांव-कन्नौद एसडीएम पद पर पदभार ग्रहण करते से ही रेत के डंपर चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।