Latest News Madhya Pradesh

लोकसभा चुनाव 2019: दोपहर 1 बजे तक देशभर में कुल 32.58 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 44,00% मतदान….होशंगाबाद 46 तो बैतूल में अब तक 47 फीसदी वोटिंग

नई दिल्ली/भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान शुरू होते ही बूथों पर लोगों की लंबी लाइनें लगी नजर आने लगीं। वहीं कईं दिग्गज भी सुबह से मतदान करने पहुंच गए। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। वहीं पिछले चार चरणों की तरह पांचवें चरण में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है। आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उन पर राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी समेत 674 प्रत्‍याशियों की किस्मत दांव पर लगी है।

मध्यप्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 44,00% मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें और मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की सात संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग शुरू हो गई है। इनमें टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल हैं। मतदान शाम छह बजे तक होगा। इस चरण में 110 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 15 हजार 240 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। दोपहर एक बजे प्रदेश में 43.00 फीसदी मतदान हो चुका है। टीकमगढ़ 37.77, दमोह 45.83, खजुराहो 42.51, सतना 41.44, रीवा 39.01, होशंगाबाद 45.76, बैतूल 46.89 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply