बालाघाट।जबलपुर से आई लोकायुक्त की टीम ने खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम छतेरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 2 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे लेखापाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि आरोपी लेखापाल द्वारा एरियस की राशि निकालने के नाम पर स्कूल के सहायक शिक्षक से यह रिश्वत ली जा रही थी।मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त डीएसपी जे पी वर्मा ने बताया कि शासकीय कन्या शाला पुलपुट्टा में गजानंद गाउपाले सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है।गजानंद गाउपाले की छटवे वेतनमान की एरियस राशि निकालने के एवज में संकुल में पदस्थ लेखापाल पवन कुमार बिठले द्वारा गजानंद से 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।गजानंद द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर को की गई थी।शिकायत पर आज 27 मार्च को खैरलांजी के छतेरा पहुंची लोकायुक्त की टीम ने आरोपी लेखापाल पवन कुमार बिठले को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया लेखापाल खैरलांजी तहसील के दैतबर्रा गांव का रहने वाला है।लोकायुक्त की टीम द्वारा आरोपी लेखपाल के विरुद्ध भ्र्ष्टाचार अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर उसे मुचलका जमानत पर छोड़ दिया गया है।फिलहाल लोकायुक्त द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद से शासकीय कार्यो के नाम पर रिश्वत लेने वाले कुछ लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है।लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में की गई उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल सिंह उइके, आरक्षक राकेश विश्वकर्मा, पंकज तिवारी, दिनेश दुबे व शरद पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।